Our website uses necessary cookies to enable basic functions and optional cookies to help us to enhance your user experience. Learn more about our cookie policy by clicking "Learn More".
Accept All Only Necessary Cookies
Rajputs Club icon

5.1.5 by RC Club


Jul 28, 2023

About Rajputs Club

राजपूत समाज के शिक्षा, रोजगार,व्यपार एवं इतिहास को सुदृढ़ प्लेटफार्म राजपुत कल्ब

क्षत्रिय समाज का इतिहास अत्यंत गौरवशाली रहा है, जहां वीरो ओर वीरांगनाओं ने अपने शौर्य व बलिदानो से सनातन की रक्षा की,!

इस देश के कण कण के लिए समर्पित राजपूत समाज ने अनेकों बार अपने रक्त से इतिहास का निर्माण किया है,

परंतु आज राजपुत समाज एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में है जहां हजारो प्रतिस्पर्धा एवं बंधन है, ओर इस वजह से पिछले कुछ वर्षों में हमारे प्रत्येक स्तर में पतन हुआ है चाहे वो आर्थिक हो व्यावसायिक हो या ऐतिहासिक हो, इन सभी वर्गों में शक्ति व ऊर्जा उत्पन करने हेतू ही राजपूत क्लब का निर्माण हुआ है जो कुछ इस प्रकार से पूरे देश के राजपूतो का सहयोग करेगा -

व्यापार...

राजपूत क्लब ने एक ऐसा तंत्र विकसित किया है जिसके द्ववारा देश के प्रत्येक राजपुत व्यापारी के व्यापार को राजिस्टर करके उन्हें अलग अलग श्रेणियों में प्रतिपादित किया जाएगा, जिस से इस देश मे कही भी कोई राजपूत को किसी भी वस्तु की आवश्यकता हो उन्हें राजपूतो से ही प्राप्त हो जाएगी,,

और इसके लिए सर्वप्रथम व्यपारियो को निःशुल्क वेबसाइट बनाकर प्रदान की जाएगी,,

उदाहरण अनुसार अगर कोई व्यक्ति कश्मीर से कन्याकुमारी तक कही भी जाता है और स्टेशन पर उतरता हैं तो उसे गाड़ी की आवश्यकता होगी खाने के लिए रेस्टोरेंट रहने के किये होटल सबकी आवश्यकता पड़ेगी, तब वो राजपूत क्लब खोलेंगे तो उन्हें एप्प बताएगा कि इन सबसे से जुड़े राजपुत ओर राजपूतो के प्रतिष्ठान कहा है उनके नम्बर क्या है और पहुँचने का मार्ग क्या है,,!

इस तरह राजपूतो को अपने समाज के लोग मिलेंगे आत्मीयता बढ़ेगी, व्यपार बढ़ेगा और आर्थिक क्षमता का भी विकास होगा,,

और राजपूत क्लब प्रत्येक व्यापारी को अपना प्रोफ़ाइल भी प्रदान करेगा जिसमें व्यापारी किसी भी ऑनलाइन पोर्टल पर बिजनेस करता हो तो वो लिंक लगाकर राजपूतो से बिजनेस ले पाएंगे,,

ओर देशभर में कही भी कोई भी राजपूत को कोई वस्तु या सर्विस की आवश्यकता पड़ेगी तो उसकी लीड व्यपारियो तक एप्प पहुचायेंगा,,

रोजगार -

राजपूत समाज में वर्तमान में ज्यादातर संख्या प्राइवेट जॉब में है इसलिए रोजगार की कोई गेरेन्टी नही रहती, ओर ना ही सम्मान या स्वाभिमान की,,

इसलिए हमारे युवा और युवतियों को रोजगार मीले इसकी सम्पूर्ण तंत्रप्रणाली विकसित की गई है,

देशभर के व्यपारियो के रजिस्ट्रेशन उपरांत उनके वहां लाखों कर्मचारियों की आवश्यकता होगी तो वो ये लीड राजपूत क्लब में लिखेंगे,

और युवा-युवतियां अपनी प्रोफ़ाइल में अपना बायोडेटा लिखकर रखेंगे उस अनुसार उनका आपस मे संपर्क एप्प करवाकर उन्हें रोजगार प्रदान करवायेगा,,!

इस से राजपूत समाज के युवा राजपूतो के यहां की नोकरीं करके अपने सम्मान और स्वाभिमान के साथ अपने जीवन यापन और कर्तव्य का निर्वहन कर पायेगा,,,!!

शिक्षा -

राजपूत समाज मे सरकारी नोकरियों हेतु काफी प्रयास होते है, परंतु आजकल के दौर में जहां प्रत्येक कोचिंग हेतु लाखों रुपये की आवश्यकता होती है वो हर कोई पूर्ण नही कर पाता,

इसलिए राजपूत क्लब प्रत्येक वो घटक जो शिक्षा और रोजगार में लाभ पहुचा सके उनके साथ मिलकर युवाओ के लिये कार्य करेगा, जैसे समाज के ही एक वर्तमान RAS श्री प्रकाश सिंह जी द्ववारा एक एप ना निर्माण किया गया है जिसका नाम WINCOMPETE है उसको राजपूत क्लब ने साझा अभियान के तहत निःशुल्क समाज के युवा युवतियों को प्रदान करवायेगा,,

इसमे 10 लाख से ज्यादा प्रशनो को बनाकर डाला गया है जो भिन्न भिन्न सरकारी नोकरियों के है, इस से प्रत्येक युवा-युवती अपनी योग्यताओं को बढ़ाकर सफलता प्राप्त कर सकेंगे,,

एवं समाज के प्रत्येक अध्यापको और कोचीन सेंटर, होस्टल को एड करके सम्पूर्ण प्रयास किया जाएगा कि पुरे देश मे राजपूत समाज के युवा और युवतियों को अब शिक्षा हेतु कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े,,!!

इतिहास -

अपने रक्त से लिखे इतिहास को क्षत्रिय समाज के भुला सकता है परंतु विडम्बना है कि वर्तमान में अपने जीवन को जीने की प्रतिस्पर्धा एवं आधुनिक जीवन शैली के कारण हमारे बच्चे हमारा इतिहास भूलते जा रहे है,

इसलिए राजपुत क्लब राजपूत समाज के गांव, गोत्र, कुलदेवी-देवता, महापुरुष, सती माँ, झुंझार देव, स्मारक, किले सबके इतिहास को एक पटल पर लाकर रखेगा, जिस से बच्चे बच्चे को ये ज्ञात होगा कि हमारा इतिहास क्या है, हमारी परम्पराए, मर्यादाएं क्या है, हमारे संस्कार और नैतिक मूल्य क्या है,!

इस तरह समाज के इन सभी वर्गो पर कार्य करके इस समाज के लिए एक नव निर्मित सुखद भविष्य की कल्पना को जीवंत करने में राजपूत समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस क्रांति में अपना सहयोग करना पड़ेगा, तभी ये आज एक पौधा कल बरगद बनकर सम्पूर्ण समाज के भविष्य को छायाँ प्रदान करेगा और मजबूती देगा,,!

What's New in the Latest Version 5.1.5

Last updated on Jul 27, 2023

- Improvement related to Register Business feature and its functionality.
- Bug fixes in becoming Yuva Mitra as a group, addressing form registration issues within Yuva Mitra.
- Updates made to Group ID card, including bug fixes related to updating and joining the template. Additionally, the Raktveer - Blood Donor Card can now be shared.

Translation Loading...

Additional APP Information

Latest Version

Request Rajputs Club Update 5.1.5

Uploaded by

Zai Họ Lê

Requires Android

Android 5.1+

Available on

Get Rajputs Club on Google Play

Show More

Rajputs Club Screenshots

Comment Loading...
Subscribe to APKPure
Be the first to get access to the early release, news, and guides of the best Android games and apps.
No thanks
Sign Up
Subscribed Successfully!
You're now subscribed to APKPure.
Subscribe to APKPure
Be the first to get access to the early release, news, and guides of the best Android games and apps.
No thanks
Sign Up
Success!
You're now subscribed to our newsletter.